ज्ञान भंडार

भाभी जी के घर सनी लियोन करेंगी ‘बेइमान लव’

episodes-leone-special-shubhangi-bhabhiji-video-promotional_54be42aa-847a-11e6-ad59-fe0cd67003de-310x165सनी लियोन इन दिनों जमकर अपनी आने वाली फिल्म ‘बेइमान लव’ का प्रमोशन कर रही हैं। इसी सिलसिले में वो जल्द ही फेमस टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में भी नजर आएंगी।

शिल्पा शिंदे के जानें के बाद ये शो थोड़ा कमजोर हो गया था, लेकिन शुभांगी और शो की पूरी टीम ने एक बार फिर से इसे टीआरपी दौड़ में लाने के लिए जान लगा दी, खैर अब बेबी डॉल के जानें के बाद इससे ग्लैमर का तड़का भी देखने को मिलेगा। 3 से लेकर 7 अक्टूबर तक सनी शो में नजर आएंगी। 
 
बता दें सनी की फिल्म ‘बेइमान लव’ में एक बार फिर से उनका बोल्ड अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म में सनी के साथ रजनीश दुग्गल और सनी के पति डेनियल वेबर भी नजर आएंगे। ये फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
 

Related Articles

Back to top button