ज्ञान भंडार
चाय बनाते वक्त महिला ने की खौफनाक भूल, 2 की मौत, 6 की हालत गंभीर

– यह घटना बिहार के कैमूर जिले के कुढ़नी थाना के सोतवां गांव की है।
– सोमवार शाम को बुजुर्ग दसौती देवी के घर में उसकी नातिन की शादी संबंधी बात के लिए रिश्तेदार जुटे हुए थे।
– शाम को करीब 7 बजे दसौती देवी ने सबके लिए चाय बनाया। गलती से उसने इसमें चायपत्ती की जगह थायमेट डाल दिया।
– चाय पीने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ने लगी। गांव के लोग आनन-फानन में उन्हें लेकर रामगढ़ के लिए रवाना हुए।
– हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही 60 साल की महिला दसौती देवी और उसकी बेटी 44 साल की बेटी सीता कुंवर की मौत हो गई।
– सोमवार शाम को बुजुर्ग दसौती देवी के घर में उसकी नातिन की शादी संबंधी बात के लिए रिश्तेदार जुटे हुए थे।
– शाम को करीब 7 बजे दसौती देवी ने सबके लिए चाय बनाया। गलती से उसने इसमें चायपत्ती की जगह थायमेट डाल दिया।
– चाय पीने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ने लगी। गांव के लोग आनन-फानन में उन्हें लेकर रामगढ़ के लिए रवाना हुए।
– हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही 60 साल की महिला दसौती देवी और उसकी बेटी 44 साल की बेटी सीता कुंवर की मौत हो गई।