ज्ञान भंडार
बिहार में कोई बन रहा है लाखपति तो कोई करोड़पति गरीबों के घर पर हो रही है पैसे की वर्षा
पटना. नोटबंदी के बाद गरीबों के अचानक करोड़पति बनने के सिलसिला जारी है। दो दिनों के अंदर बिहार में ऐसे दो मामले सामने आये हैं। एक दर्जी है तो दूसरा बेंडर है। मामले की सूचना मिलने इन लोगों ने अपनी शिकायत जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी से किए हैं। इस पूरे मामले की जांच भी आयकर विभाग से कर दी गई है। दर्जी के बैंक अकाउंट से मिले 89 लाख…
– बिहार के मुजफ्फरपुर में रातोरात एक गरीब दर्जी के खाते में 89 लाख रुपये आ गए।
– एकाएक इतने पैसे आने की बात बैंक वालों से परिवार को पता चला।
– मामले की सूचना मिलने पर दर्जी मोहम्मद अहमद ने इस बात की सूचना जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी से की है।
– एकाएक इतने पैसे आने की बात बैंक वालों से परिवार को पता चला।
– मामले की सूचना मिलने पर दर्जी मोहम्मद अहमद ने इस बात की सूचना जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी से की है।
क्या है मामला
– ये मामला जिले के गायघाट थाना के मकरन्दपुर गांव की है।
– मोहम्मद अहमद गांव में दर्जी का काम किया करता है।
– दर्जी मोहम्मद अहमद की पत्नी सल्लो खातून 13 दिसम्बर को एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र गई थी।
– वो अपने आधार कार्ड से एक हजार रूपया अपने खाते से निकासी करने गयी थी।
– एक हजार नकद निकालने के बाद उसे बैंक के मैनेजर ने अपने पास बुलाया।
– उन्होंने अकाउंट देखते हुए कहा कि आपके खाते में 88 लाख से अधिक रुपये जमा हैं।
– आप बैंक में जाकर इसकी जानकारी ले इसके बाद महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।
– लेकिन, इस बात पर किसी ने उसकी बातों पर भरोसा नही किया।
– इसके बाद जब महिला ने कैश स्लीप दिखाया तो परिजन हैरान हो गये।
– इस सूचना के बाद बैंक को दी दर्जी परिवार वालों ने कहा कि खाते में इतना सारा रुपया कहां से आया हम लोगों को जानकारी नहीं है।
– बहरहाल, इस मामले में कार्रवायी की जाए।
– ये मामला जिले के गायघाट थाना के मकरन्दपुर गांव की है।
– मोहम्मद अहमद गांव में दर्जी का काम किया करता है।
– दर्जी मोहम्मद अहमद की पत्नी सल्लो खातून 13 दिसम्बर को एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र गई थी।
– वो अपने आधार कार्ड से एक हजार रूपया अपने खाते से निकासी करने गयी थी।
– एक हजार नकद निकालने के बाद उसे बैंक के मैनेजर ने अपने पास बुलाया।
– उन्होंने अकाउंट देखते हुए कहा कि आपके खाते में 88 लाख से अधिक रुपये जमा हैं।
– आप बैंक में जाकर इसकी जानकारी ले इसके बाद महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।
– लेकिन, इस बात पर किसी ने उसकी बातों पर भरोसा नही किया।
– इसके बाद जब महिला ने कैश स्लीप दिखाया तो परिजन हैरान हो गये।
– इस सूचना के बाद बैंक को दी दर्जी परिवार वालों ने कहा कि खाते में इतना सारा रुपया कहां से आया हम लोगों को जानकारी नहीं है।
– बहरहाल, इस मामले में कार्रवायी की जाए।