अहमदाबाद: इस समय एक बड़ी खबर गुजरात के जामनगर से आ रही है, जहां पर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी की कार का एक्सीडेंट हो गया।
जडेजा अपनी पत्नी के साथ ऑडी में घर से निकले थे। तभी एक व्हीकल उनके सामने आ गया। यह साफ नहीं है कि यह फोर व्हीलर था या टू-व्हीलर। लेकिन उसमें एक लड़की सवार थे। हादसे के बाद जडेजा और उनकी पत्नी खुद उस लड़की को लेकर हॉस्पिटल गए।
Back to top button