बड़ीखबर : पाकिस्तान की कुर्रम एजेंसी में बम धमाका, 5 लोगों की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की कुर्रम एजेंसी में एक यात्री वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहन गोदार गांव से सोडा की ओर जा रहा था, जब यह भूमिगत सुरंग की चपेट में आ गया।
अभी-अभी : लंदन में PM मोदी और CM योगी की रची जा रही हत्या की साजिश!
13 मई से शुरू हो जायेगा तीसरा सबसे बड़ा विश्व युद्ध
पाकिस्तान की कुर्रम एजेंसी में हुए धमाकों में घायलो की हालत नाजुक
एक अगस्त को मिलेगी 7वें वेतनमान की पहली सैलरी, बेसिक इतनी हुई वृद्धि
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक महिला भी है, जबकि तीन घायलों की हालत बेहद नाजुक है। कुर्रम एजेंसी पाकिस्तान की सात अर्ध-स्वायत्त कबायली इलाकों में से एक है, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा है।
खुशखबरी : रिलायंस जियो दे रहा है 810GB डाटा, बस लेना होगा…
बता दें कि पिछले महीने हुए आत्मघाती ब्लास्ट में 28 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यह धमाका कुर्रम ट्राइबल इलाके के व्यस्त बाजार में हुआ था। धमाके के बाद आक्रोशित लोगों ने परचिनार में एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन किया।