ज्ञान भंडार

नगर निगम की 4 गाडिय़ों को किया आग के हवाले

पानीपत: साध्वी यौन शोषण के मामले में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया हैं। जिसके चलते पूरे हरियाणा में आगजनी की घटनाएं घट रही हैं। इसी कड़ी में पानीपत के हाली पार्क में कुछ अज्ञात लोगो ने निगम की टाटा मैजिक गाडय़िों को आग के हवाले कर दिया। अज्ञात लोगो ने पेट्रोल बम बनाकर टाटा मैजिक में आग लगाई। आग इतनी अधिक थी की आग के गोले बडी बडी ऊंचे उठ रहे थे। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि बोतल के ढक्कन में पेट्रोल डालकर गाड़ी के नीचे आग लगाने आग लगाई जिससे चारों गाडय़िां धू-धूकर कर जलने लगी। जहा गाडिया जलाई गई वही पानीपत के दमकल विभाग का कार्यलय भी हैं।

लेकिन आंशका को देखते हुए जब वहा खडी और गाडियां देखी गई तो कई गाडियों की नीचे ऐसे पैट्रोल बम रखे हुए थे। मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर सुरक्षा के इंतजाम किये ताकि रात को कोई नहीं अनहोनी न हो जाये। आग इतनी भयानक थी की सभी गाडिया जलकर राख हो गई हैं। जब वहां और गाडय़िों की देखा गया तो उस से अधिकतर गाडय़िों के नीचे ऐसे ही पेट्रोल बम बनाकर रखे हुए थे। वही उपायुक्त चन्द्रशेखर खरे ने डेरा प्रमुख सच्चा सौदा सिरसा पर आए कोर्ट के फैसले के बाद शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिनांक 26 अगस्त शनिवार को सभी सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button