उत्तर प्रदेश
छूटा बंगला तो अखिलेश ने थामा बल्ला, लगाए लंबे शॉट, अजित पवार नहीं उड़ा पाए गिल्ली
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में अपना सरकारी आवास छोड़ने के बाद इन दिनों वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे हैं. आज वे एक नए अंदाज में दिखे. गोमती रिवर फ्रंड पर पूर्व सीएम कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए. अखिलेश ने खुद बल्ला थामा. सवाल ये उठता है कि योगी राज में क्या वो विपक्ष के हमले का बल्ला कैसे थामेंगे या कब सत्ता की गेंद में सिक्सर लगा सकेंगे.
गेस्ट हाउस में पहली रात गुजारने के बाद रविवार सुबह अखिलेश यादव साइकिल से गोमती रिवर फ्रंट पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पहले करीब घंटेभर तक साइक्लिंग की और उसके बाद बच्चों के साथ क्रिकेट का आनंद लिया. बल्लेबाजी करते हुए अखिलेश ने जमकर लंबे-लंबे शॉट्स लगाए. रिवर फ्रंट पर अखिलेश बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे. वॉक के दौरान उन्होंने यहां लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई.