भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पानी के अंदर जल्द चलेगी ट्रेन
नई दिल्ली: भारत अपने सुनहरे इतिहास में संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर एक और पन्ना जोड़ने जा रहा है। इसी क्रम में उसने एक और इतिहास बनाने का मन बना लिया है। संयुक्त अरब अमीरात जल्द ही ऐसी ट्रेन बना सकता है जिससे मुम्बई से फुजैराह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सिर्फ चंद घंटों में पहुंचा जा सकेगा। इस ट्रेन की सबसे खास बात होगी कि ये सड़क पर नहीं बल्कि पानी में चलेगी। इस ट्रेन के लिए संयुक्त अरब अमीरात अंडरवाटर ट्रेन नेटवर्क पर काम कर रहा है। यूएई के मसदर शहर की कंसल्टेंसी (नेशनल एडवाइज़र ब्यूरो लिमिटेड) के फाउंडर अलशेही का कहना है कि इस फ्लोटिंग अंडरवाटर नेटवर्क से यूएई ही नहीं बल्कि भारत को भी बहुत फायदा होगा। इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ेगा। फुजैराह बंदरगाह से तेल और उत्तरी मुम्बई की नर्मदा नदी से पानी का इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के काम में बढ़ोत्तरी होगी। फिलहाल इस प्रोडेक्ट को पास होने के लिए कई सारे पहलुओं से गुज़रना होगा। ये पूरा रेल नेटवर्क 2,000 किलोमीटर से भी कम का होगा। संयुक्त अरब अमीरात ही नहीं बल्कि चाइना भी रूस, कनाडा और अमेरिका से जुड़ने के लिए इस तरह की अंडरवाटर नेटवर्क बनाने का प्लान कर रहा है। इसके साथ ही 2022 तक मुम्बई से अहमदाबाद को भी अंडरवाटर ट्रेन से जोड़ने का योजना है।