अजब-गजब
युवक ने शर्त जीतने के लिए खाई छिपकली, गयी जान!


प्रत्येक कोई उससे प्यार करता था। वह डेविड के संग व्यतीत किए गए हसीन लम्हों को याद करते हुए कहती हैं कि उनको अपने 3 बच्चों की काफी चिंता है। वो उनकी सुरक्षा करनी चाहती हैं। वो बताती है कि डेविड का जाना उनके परिवार के लिए एक बहुत बड़ा सदमा है। आगे वह कहती हैं कि उनको 100 प्रतिशत इस बात की सूचना नहीं है कि डेविड कैसे मरा? किन्तु उसके मृत्यु प्रमाण पत्र में लिखा है कि उसने एक छिपकली निगल लिया था।