उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
सीनियर पुरुष हाॅकी टीम के कैंप में 32 संभावित
लखनऊ। आगामी दसवीं हाॅकी इंडिया सीनियर पुरूष नेशनल हाॅकी ए डिवीजन चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम के 32 संभावितों का कैंप लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज में आयोजित किया गया है। हाॅकी यूपी के महासचिव डा.आरपी सिंह के अनुसार यह चैंपियनशिप 23 जनवरी से झांसी में होगी।
संभावित इस प्रकार हैंः-
प्रशांत सिंह चौहान, लखन सिंह, आनंद कुमार विश्वकर्मा, नंदेश्वर, सुनील यादव, शारदानंद, सुल्तान, अमरजीत, मोईन अली, राहुल यादव, अतुलदीप, विशाल सिंह, अभिषेक सिंह, शाहबाज खान, आदित्य, किशन, सूरज सिंह, गोपी सोनकर, शिवम आनंद, अभय सिंह, मो.सैफ, मो.आमिर, दीपक यादव, ऋषभ साहू, बृजेश, मो.फैज, स्वर्ण खांडेकर, शाकिब मेवाती, समर्थ प्रजापति, इनुल हक, रोहित श्रीवास्तव, सचिन।
प्रशांत सिंह चौहान, लखन सिंह, आनंद कुमार विश्वकर्मा, नंदेश्वर, सुनील यादव, शारदानंद, सुल्तान, अमरजीत, मोईन अली, राहुल यादव, अतुलदीप, विशाल सिंह, अभिषेक सिंह, शाहबाज खान, आदित्य, किशन, सूरज सिंह, गोपी सोनकर, शिवम आनंद, अभय सिंह, मो.सैफ, मो.आमिर, दीपक यादव, ऋषभ साहू, बृजेश, मो.फैज, स्वर्ण खांडेकर, शाकिब मेवाती, समर्थ प्रजापति, इनुल हक, रोहित श्रीवास्तव, सचिन।
यूपी सीनियर महिला हाॅकी टीम का चयन आठ जनवरी को
लखनऊ। यूपी की सीनियर महिला हाॅकी टीम का ट्रायल आठ जनवरी को सुबह 8ः30 बजे से मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम, गोमतीनगर में होगा। हाॅकी यूपी के महासचिव डा.आरपी सिंह ने सूचना दी कि 10वीं हाकी इंडिया सीनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप 30 जनवरी से 9 फरवरी तक कोल्लम (केरल) में होगी।