‘राधे मां ने रेप की साजिश रची, बचाने उतरे थे मोदी के मंत्री’


टीवी कलाकार डॉली बिंद्रा ने आरोप लगाया है कि राधे मां ने पंजाब के पूर्व डीआईजी की कोठी में उनसे रेप करवाने की साजिश रची। फिर उनकी ही मौजूदगी में उनसे रेप की कोशिश हुई, वह वहां से किसी तरह बचकर निकलीं।
डॉली बिंद्रा ने पंजाब से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला पर भी राधे मां के बचाव में उतरने का आरोप भी लगाया है। चंडीगढ़ के एक होटल में सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि वह अप्रैल 2014 में राधे मां के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में चंडीगढ़ आईं थीं।
इस दौरान सेक्टर-36 में स्थित पंजाब के पूर्व डीआईजी के घर में एक युवक नितेश ने उनसे पहले अश्लील हरकतें की फिर रेप की कोशिश करने लगा।
राम दयाल, एसएचओ, सेक्टर-36 के अनुसार डॉली बिंद्रा की डेढ़ साल पुराने मामले में शिकायत आई है। मामला काफी पुराना है इस वजह से जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब� से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने बताया कि मेरी डॉली बिंद्रा से कोई जान-पहचान नहीं है और न ही उनसे कोई दुश्मनी है। अब डॉली ऐसा आरोप मुझ पर क्यों लगा रहीं हैं, इसकी हकीकत उनको ही पता होगी। उनके सारे आरोप निराधार हैं।