ज्ञान भंडार
बेटों को देख चीखते रहे माता और पिता, बड़ा भाई छोटे को मारता रहा फरसे


वहीं, पिता का आरोप है कि उसका बड़ा बेटा कुंवारा है। वह अपने छोटे भाई की पत्नी पर बुरी नजर रखता था। तीन दिन पहले छेड़छाड़ की थी। इसकी शिकायत पुलिस को की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पानी के बहाने उसने छोटे भाई को मार डाला। पुलिस ने आराेपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। अलेवा गांव के फूलसिंह के बेटे किताब सिंह व राजेश खेतों में अलग-अलग रह रहे थे। गुरुवार दोपहर किताब ने ट्यूबवेल का पानी राजेश की पकी हुई धान की फसल में कर दिया। इसे राजेश ने बंद किया तो किताब सिंह ने इसका विरोध किया। दोनों में कहासुनी हुई तो उनके मां-बाप भी मौके पर पहुंच गए। तभी किताब सिंह ने कस्सी उठाई और राजेश के सिर व गर्दन पर वार कर दिए।