अजब-गजबटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगवीडियो
5 साल के बच्चे ने चलाई JCB, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
लखनऊ, 16 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगें। यह वीडियो एक पांच साल के बच्चे का है, वायरल वीडियो में यह बच्चा JCB चलाते हुए नजर आ रहा है। इस नन्हें JCB ड्राइवर को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है कि आखिर कैसे एक पांच साल का बच्चा इतनी हैवी मशीन चला सकता है। इस वीडियो को देखना जहां हमें कुछ हद तक रोचक लग रहा है वहीं बच्चे के हाथ में इतनी बड़ी गाडी थमाना भी रिस्की है। बता दें जेसीबी एक्सपर्ट ये बच्चा अभी पहली क्लास में पढ़ता है और इस मशीन को चलाने में वह एक्सपर्ट है।