टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पेंशनरों के लिए गुड न्‍यूज, लागू हुआ लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का आसान तरीका

गोरखपुर: पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें जीवित प्रमाण देने के लिए कोषागार के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अपने घर के आसपास किसी भी साइबर कैफे, जन सुविधा केन्द्र या पोस्ट आफिस से जीवित प्रमाण पत्र दे सकते हैं। मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नवम्बर में जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कोषागार में अत्यधिक भीड़ हो जाती है, जिससे वृद्ध एवं अस्वस्थ पेंशनरों को काफी असुविधा होती है।

ऐसे में पेंशनरो की सुविधा के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की व्यवस्था की गई है। पेंशनर बेवसाइट www. jeevanpraman. gov. in पर जाकर अपना जीवित प्रमाण पत्र दे सकते हैं। साथ ही वे अपना पेंशन प्राप्त कर रहे बैंको के माध्यम से या अपने विभाग के आहरण-वितरण अधिकारी के माध्यम से भी जीवित प्रमाण पत्र दे सकते है। पोस्ट आफिस के माध्यम से भी जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।

पेंशनर प्रमाणपत्र देने के लिए बायोमीट्रिक डिवाइस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप कलेक्ट्रेक कोषागार तक आएं। यह कार्य घर बैठे भी किया जा सकता है। जीवित प्रमाणपत्र के वैधता की जानकारी के लिए संबंधित साइट पर लॉगइन करना होगा। वेबसाइट खुलने के बाद अपने आधार नम्बर की जानकारी, मोबाइल नंबर, पेंशनर का नाम, टाइप ऑफ पेंशन की जानकारी देनी होगी। फॉर्म में सेक्शन अथॉरिटी स्टेट गवरमेंट उत्तर प्रदेश को चुनें, इसके बाद गोरखपुर कोषागार दर्ज करें, पेज खुलने के बाद पीपीओ नंबर भरें, बैंक खाते की जानकारी दें।

Related Articles

Back to top button