राष्ट्रीय
खेलों के लिहाज से हाल के वर्ष बेहतरीन रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि खेलों के लिहाज से हाल के वर्ष बेहतरीन रहे हैं।
उन्होंने जाने माने हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। ध्यानचंद की जयंती पर हर वर्ष 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाई और मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। हाल के वर्ष खेलों के लिए बहुत शानदार रहे हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहे। मेरी कामना है कि देशभर में खेलों की लोकप्रियता यूं ही बढ़ती रहे।”