सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश). आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व विधायक अनूप संडा समेत 14 लोगों पर वर्ष 2008 में रास्ता जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने के एक मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
सिंह के अधिवक्ता मदन सिंह ने रविवार को बताया कि एमपी-एमएलए अदालत के न्यायाधीश योगेश कुमार यादव के समक्ष सिंह और पूर्व विधायक अनूप संडा समेत 14 लोगों पर बिजली विभाग के खिलाफ गलत तरीके से धरना-प्रदर्शन कर अव्यवस्था फैलाने के मामले में शनिवार को आरोप पत्र दाखिल किया गया। इस दौरान सिंह अदालत में हाजिर रहे।
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में स्थानीय नेता रहे संजय सिंह, सपा के विधायक रहे अनूप संडा और जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव समेत 36 लोगों के खिलाफ शहर के जमाल गेट के सामने सड़क पर बैठकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था।