अन्तर्राष्ट्रीय

बच्चे का सिर अलग करने वाली महिला ने कहा ‘अल्लाह का था आदेश’

uzbek-woman-severd-childs-head-reuters_650x400_71456914623दस्तक टाइम्स एजेंसी/मॉस्को: मॉस्को में एक मेट्रो स्टेशन के बाहर उज़्बेक महिला के हाथ में एक बच्चे का कटा हुआ सिर देखा गया। महिला को बच्चे की हत्या के शक में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां उसने अपने इस दहशत भरे कृत्य को ‘अल्लाह का आदेश’ बताया। 38 साल की गुलचेक्रा बोबोकुलोवा, तीन बेटों की मां है और कोर्ट रूम में जाने से पहले जब मीडिया ने उससे पूछा कि क्या वह अपना गुनाह कबूल कर रही हैं तो आरोपी ने ‘हां’ में जवाब दिया।

गौरतलब है कि सोमवार को पुलिस ने बोबोकुलोवा को मॉस्को मेट्रो स्टेशन के बाहर एक बच्चे का कटा हुआ सिर हाथ में लिए हुए पकड़ा। पहले पहल इसे इस्लामिक आतंकवादी संगठन से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन जांचकर्ता ने कोर्ट में कहा कि अभी तक इस अपराध में किसी और के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है। रूसी अधिकारियों का कहना है कि बोबकुलोवा मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं।

Related Articles

Back to top button