उत्तर प्रदेशराज्य

UP Weather: यूपी में अब ठंड से ठिठुरेंगे लोग, मौसम विभाग ने दी शीत लहर की चेतावनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं संग ठंड की शुरुआत हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के लगभग 20 से ज्यादा जिलों में पाला पड़ने और अत्यधिक ठंड की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में छह डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है, जिससे ठंड और गलन का असर और भी अधिक महसूस हो रहा है।

इन इलाकों में है पाला पड़ने की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर बस्ती कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में पाला पड़ने की संभावना जताई है।

इन जिलों में है शीत लहर की चेतावनी
विभाग ने यूपी के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।

संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए तीन लेयर व्यवस्था बनाई गई है। खासकर जामा मस्जिद पर कड़ा पहरा रहेगा और अधिकारी लगातार इलाके का दौरा करते रहेंगे। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती जा रही है। मुरादाबाद रेंज के सभी जिलों से अतिरिक्त फोर्स को संभल बुलाया गया है। इसके अलावा आरआरएफ, आरएएफ और पीएसी की 10 कंपनियां शहर के प्रमुख स्थानों पर तैनात हैं। ​​​​​​​

We strive to instill confidence in those we serve to overcome barriers regardless of their economic, social or mental health status. A scoping review of IAH for health equity involving governments was carried out by Shankardass et al. Investigators said Tuesday that two sisters who killed their father after years of abuse should face murder charges in a case highlighting Russia's dire record on domestic violence. This condition results in a number of strange symptoms described further below and dangerous conditions. Some of these reasons include: Oil discoveries peaked in the s and are in long term decline. My brother wanted "a pet dragon" for Christmas and I found this sight. Discover more about the role of a contracting civil engineer. Raffi is a shy boy who doesn't like noisy games and is often teased at school.

Related Articles

Back to top button