टॉप न्यूज़फीचर्ड

हत्या की राजनीति’ करने वाले बिहार के विधायक ने बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके

एजेन्सी/  jdu_mla_gopal_mandal_dance_pradesh18भागलपुर के गोपालपुर से विधायक नरेन्द्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार विधायक गोपाल मंडल सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं जिसमें उन्हें बार डांसरों के साथ ठुमके लगाते हुए देखा गया है.

हालांकि वीडियो फुटेज कहां का है इसका स्पष्ट पता नहीं चल रहा है. सूत्र बताते हैं कि वीडियो फुटेज हाल ही में एक शादी समारोह का है. विवाद में रहनेवाले विधायक को जदयू ने 22 मार्च को ही पार्टी से निष्कासित कर दिया है लेकिन वायरल हुए उनके ठुमके क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

मालूम हो कि गोपाल मंडल अपने विवादास्पद बयानों के लिए हमेशा से चर्चा में रहते हैं. होली से पहले उन्होंने हत्या की राजनीति करने की बात खुले मंच से कही थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी ने सस्पेंड कर दिया था.

Related Articles

Back to top button