
सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में VSERV INFOSYSTEMS की सहभागिता
नोएडा: VSERV INFOSYSTEMS को सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से किया गया। इस आयोजन में मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों, नीति-निर्माताओं और उद्योग जगत के नेताओं की उपस्थिति रही। VSERV INFOSYSTEMS की टीम को उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने और विचार-विमर्श करने का अवसर मिला।

इस अवसर पर VSERV INFOSYSTEMS के सह-संस्थापक एवं सीओओ, श्री रमन शुक्ला ने कहा, “ऐसे प्रतिष्ठित मंच का हिस्सा बनना हमारे लिए गौरव की बात है। जैसा कि मैंने मंच पर कहा – उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट ही नहीं, युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर भी सबसे ज्यादा हैं। यह राज्य युवा शक्ति और उद्यमिता की नई उड़ान का प्रतीक है। VSERV निरंतर नवाचार को बढ़ावा देने, प्रभावी समाधान विकसित करने और राज्य एवं राष्ट्र की प्रगति में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
इस अवसर पर VSERV टीम से VSERV Academy के Chief Education Officer श्री सुधीर गौर, Regional Director श्री लिन्कन कठूरिया, Regional Director श्री शिवम पांडे, Regional Manager श्री आदिल अहमद एवं Business Manager श्री मयंक शर्मा भी मौजूद रहे।

सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में सहभागिता, VSERV INFOSYSTEMS की उस यात्रा में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिसके अंतर्गत कंपनी देशभर में आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, साइबर सुरक्षा समाधान और एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
VSERV INFOSYSTEMS के बारे में
सन 2016 में स्टार्टअप इंडिया पहल की भावना से स्थापित, VSERV INFOSYSTEMS आज भारत की अग्रणी आईटी सेवाएं एवं समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है। कंपनी की उपस्थिति देश के 23 राज्यों में है और यह अग्रणी बैंकों एवं बड़ी संस्थाओं को सेवाएं प्रदान कर रही है। साथ ही, VSERV Academy के माध्यम से कंपनी सामाजिक दायित्व निभाते हुए वंचित बच्चों को तकनीकी शिक्षा और युवाओं को कौशल-आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध करा रही है।