जयपुर। परिवहन विभाग ने शुक्रवार सुबह-सुबह एक ऐसी बस पकड़ी, जो हूबहू हरियाणा रोडवेज की बस जैसी थी। इसमें सवारी थी और सभी यात्री यही सोचकर बैठे थे कि यह हरियाणा रोडवेज की बस है। इसी दौरान परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर को शक हुआ तो वे बस में चढ़े। ड्राइवर और कंडक्टर सकपका गए। इंस्पेक्टर ने कागज मांगे तो वे गिड़गिड़ाने लगे।
पहले भी पकड़ी हैं कई ऐसी बसें …
– जयपुर में यह बस नारायण सिंह सर्किल पर खड़ी थी और यहीं से सवारियां बस में ले रही थी। बस का नंबर आरजे-32 टीए 2434 है।
– बस में सवारियों को शक भी नहीं हुआ कि यह सरकारी बस नहीं है। बस का रंग और बनावट पूरी तरह हरियाणा रोडवेज जैसी थी।
– इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा बस में चढ़े तो माजरा समझ में आया।
– यात्री भी हैरान थे कि वे गलत बस में बैठ गए।
– इंस्पेक्टर ने सभी यात्रियों को बस से उतार लिया।
– बस को जब्त कर झालाना स्थित आरटीओ दफ्तर ले जाया गया है। यहां फिलहाल इस संबंध में पूछताछ चल रही है।
– इसी तरह के मामले अब तक राजस्थान रोडवेज की बसों के सामने आते रहे हैं।
– पूर्व में जयपुर-भरतपुर-आगरा रोड पर राजस्थान रोडवेज की शक्ल में निजी बसें पकड़ी गई हैं।
– बस में सवारियों को शक भी नहीं हुआ कि यह सरकारी बस नहीं है। बस का रंग और बनावट पूरी तरह हरियाणा रोडवेज जैसी थी।
– इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा बस में चढ़े तो माजरा समझ में आया।
– यात्री भी हैरान थे कि वे गलत बस में बैठ गए।
– इंस्पेक्टर ने सभी यात्रियों को बस से उतार लिया।
– बस को जब्त कर झालाना स्थित आरटीओ दफ्तर ले जाया गया है। यहां फिलहाल इस संबंध में पूछताछ चल रही है।
– इसी तरह के मामले अब तक राजस्थान रोडवेज की बसों के सामने आते रहे हैं।
– पूर्व में जयपुर-भरतपुर-आगरा रोड पर राजस्थान रोडवेज की शक्ल में निजी बसें पकड़ी गई हैं।