ऐसे मिलेगी गर्लफ्रेंड पटाने में सफलता
क्यां आपको कोई लड़की दोबारा पलटकर देखती भी नहीं? क्या आपको किसी लड़के को देखते ही फीलिंग आती है कि पता नहीं उसे कैसे गर्लफ्रेंड मिल गई? आप की इस समस्यां का समाधान हमारी पोस्ट में है. बस आगे पड़ते जाइये और देखे कुछ ही दिनों में आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गार्डन में घूमते नजर आएंगे.
1. आप दिखने में अच्छे भले हो सकते हैं लेकिन आकर्षक दिखना एक अलग ही बात है. अगर आप खुद पर ध्यान नहीं देते, खुद पर सूट करने वाले कपड़े नहीं पहनते, फिट नहीं रहते तो आप इस मर्ज के शिकार हैं. इसलिए अपना हुलिया बदले.
2. यदि आपका व्यक्तित्व राजपाल यादव जैसा है और आप कैटरीना कैफ के सपने देख रहे है तो फिर संभल जाइये. अपने हिसाब से अपनी गर्लफ्रेंड को चुने. इस तरह आपकी गर्लफ्रेंड जरूर बनेगी.
3. अपनी अकड़ में ना रहे. यह ना सोचे कि लड़की खुद आगे आकर मुझे प्रोपोज़ कर देगी. आपको उसके करीब जाने के लिए पहल करनी होगी. खुद आगे जाना होगा.
4. जो डर गया अकेले घर गया. अक्सर कई लड़के अपने दिल की बात कहने में डरते है और इसे लड़की के सामने जाहिर करने में बहुत समय लगा देते है. नतीजन लड़की को कोई और हिम्मत वाला लड़का उड़ा ले जाता है.
5. लड़कियों को आत्मविश्वास से भरे लड़के पसंद होते है. इसलिए उनसे जो भी कहे पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहे.