उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यलखनऊ

अखिलेश बोले, सरकार के आंख-कान के बाद कोरोना संक्रमण काल में मुंह भी बंद

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के आंख-कान पहले से ही बंद है। कोरोना संक्रमण काल में मुख भी बंद हो गया है। विपक्ष पर धाराएं लगाई जाती हैं जबकि भाजपा को छूट मिली है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में अब देर नहीं है। इसके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें ज्यादा मेहनत करनी है। सभी को निष्ठावान कार्यकर्ताओं की तरह काम करना है।

नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों से मुलाकात

अखिलेश बुधवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों से मुलाकात के दौरान बोल रहे थे। उनसे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा एवं डाॅ. मान सिंह तथा शिक्षक क्षेत्र से निर्वाचित विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव ने भेंट की। उन्होंने विधायिका में सेवा का अवसर देने के लिए पार्टी अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े:- उप्र कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के 43 जिलाध्यक्ष व 23 शहर अध्यक्ष नियुक्त – Dastak Times 

इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में दो समाजवादी उम्मीदवारों की जीत को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार की धांधली नहीं चली। ईवीएम मशीन पर बैलेट पेपर की जीत हुई। भाजपा मशीन से चुनाव जीतने की साजिश करती है। इस सबके बावजूद यह मतदाताओं में समाजवादी पार्टी के प्रति भरोसे की जीत है।

अखिलेश यादव ने कहा इस समय किसानों की परेशानी सबसे बड़ी समस्या है। किसान की धान, गेहूं, मक्का फसल की लूट हुई है। खेती में काम आने वाली खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली, डीजल सब मंहगे हैं। किसानों को बहकाने के लिए भाजपा ने किसानों की आय दुगनी करने, फसल का ड्योढ़ा मूल्य देने के झूठे वादे किए। भाजपा सरकार किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने और मंडियों के सशक्त बनाने के खिलाफ है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि डाॅ. स्वामीनाथन आयोग की पूरी रिपोर्ट लागू होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को बार-बार अलग जगह बुलाकर बिना किसी नतीजे के अपमानित कर रही है। देश की जनता आंदोलित होकर सब देख रही है। भाजपा कुछ पूंजीपतियों के स्वार्थ को पूरा करने के लिए बिचैलिया बनना बंद करे।

मिशन रोजगार पर उठाए सवाल

इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार के मिशन रोजगार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों के साथ भी धोखा कर रही है। उनको नौकरी देने के झूठे दावे किए जा रहे हैं। प्रदेश में जब न कहीं नया उद्योग लगा, न किसी नए उद्योग के लिए बैंकों ने कर्ज दिया तो रोजगार कहां सृजित हो गया। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय नौकरियों में जो भर्तियां शुरू की गई थी, उनको भी पूरा नहीं होने दिया। सरकार सिर्फ अपनी उपलब्धियों का झूठा ढिंढोरा पीट रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button