अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिलखनऊ

पशुपालन घोटाला : दो आईपीएस पर कार्रवाई की मांग

लखनऊ, 28 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो) : एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के नाम पर करोड़ों के घोटाले के मामले में आरोपित दो आईपीएस अफसरों पर कार्यवाही की मांग की है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में नूतन ने कहा कि एटीएफ की जांच में अन्य लोगों के साथ दो आईपीएस अफसर डीआईजी पीएसी सेक्टर आगरा अरविन्द सेन तथा डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स डी सी दुबे भी दोषी पाए गए थे। एसटीएफ द्वारा इनके खिलाफ साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई करने की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र लिखा गया।

तत्कालीन एसपी सीबीसीआईडी एसपी अरविन्द सेन की इस फर्जीवाड़े में धमकाने की सीधी संलिप्तता पाई गई और डीसी दुबे की पशुपालन विभाग के आरोपियों को अन्य ठेके दिलाने में मिलीभगत सामने आई। नूतन ने कहा कि एसटीएफ द्वारा यह पत्र भेजे डेढ़ माह बीत चुके हैं तथा उस समय यह कहा गया था कि इन दोनों अफसरों पर तत्काल कार्यवाही होगी, इसके विपरीत आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे लगता है कि कुछ ताकतवर लोग इन्हें बचाने में लगे हैं। अत: उन्होंने तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button