Crime News - अपराधLucknow News लखनऊउत्तर प्रदेश

कोटेदार की मनमर्जी से अंत्योदय कार्ड धारकों का टूटा सब्र का बांध, मचा हंगामा

शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए

त्रिलोकपुर-बाराबंकी (दीपक सिंह सरल): कोरोना संकट में सरकार द्वारा दिये गए कैरोसिन तेल व अनाज को सूरतगंज कस्बे के कोटेदार ने निर्धारित 15 रुपय कि जगह 40 रुपय लीटर बेचा यही नही खुलेआम अंत्योदय कार्ड धारकों से अनाज के बदले पैसा लिया तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया लोगो ने मौके पर ही सोसल डिस्टेन्स का ख्याल रखते हुए काफी देर तक मौन प्रदर्शन करते हुए  किया हंगामा शुरू कर दिया मारपीट के हालातों के बीच करीब 4 दर्जन लोगों के हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र जिलाधिकारी को देकर कार्यवाही की मांग की गई । मामले की गंभीरता देखते हुए डीएसओ को जांच सौंपी गई है।

तहँसील रामनागर के कस्बा सूरतगंज के ग्राम प्रधान नसीमुन ने बताया कि दर्जनों अंत्योदय कार्ड धारकों से अनजान के बदले पैसा और अप्रैल व मई माह के कैरोसिन तेल को 15 रुपया की जगह 40 रुपया में खुलेआम बेचने की बात सामने आने पर शिकायत की गई है। कार्ड धारक गया प्रसाद रईस अरबाज शमा किरण ननकई जैतून मुन्नी समेत करीब 4 दर्जन लोगों ने बताया कि कोटेदार कैशरजंहा का पति सारा कार्य देखता है जो दबंग किस्म का है।

घटतौली और निर्धारित रेट से ज्यादा पैसा लेना आम बात है । इस कस्बे में हो रही मनमानी की वजह से एक कोटेदार को निलंबित किया जा चुका है। लेकिन हालात नही सुधरे दूसरे कोटेदार ने भी वही रास्ता अपना कर अवैध रूप से धन उगाही शुरू कर दी। यहां उपभोकताओ और कोटेदार के बीच शुक्र्वार को मामला काफी बढ़ गया ।

इस बबात कोटेदार पति समीम ने बताया कि जो आरोप लगाए जा रहे वह बेबुनियाद है हमने कैरोसिन तेल उठाया ही नही है। अंत्योदय कार्ड धारकों को फ्री अनाज दिया गया । जब कि ग्रामीणों और प्रधान का दावा है कि अप्रैल मई के कैरोसिन उठा कर मनमाना पैसा वसूला गया।

Related Articles

Back to top button