अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

गार्ड को बंधक बनाकर डायनामाइट से उड़ाया एटीएम, सात लाख रुपये ले उड़े दो बदमाश

पन्ना (एजेंसी): पन्ना जिले में दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा एसबीआई के एटीएम को डायनामाइट से उड़ाकर उसमें से सात लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है। जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में बीती देर रात घटना का अंजाम दिया गया। बताया गया है कि पल्सर बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम के गार्ड को कट्टे की नोक पर बंधक बनाया, फिर डायनामाइट लगाकर एटीएम में विस्फोट कर दिया और उसमें रखे सात लाख रुपये लेकर फरार हो गये। बदमाशों के फरार होने के बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू की।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सिमरिया में भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच के एटीएम पर लूट की वारदात हुई। एटीएम में तैनात गार्ड सुखविंद्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब साढ़े बारह से एक बजे के बीच एटीएम की शटर बंद कर वह अंदर था, उसी समय काले रंग की पल्सर बाइक से दो नकाबपोश वहां आए और उन्होंने एटीएम के शटर को खोलने की कोशिश की। गार्ड ने बताया कि अंदर से ताला नहीं होने के कारण उसने शटर को गमछे से बांध रखा था, तभी उसे आभास हुआ कि बाहर से कोई शटर खोल रहा है तो उसने तुरंत डायल 100 को फोन लगाया, लेकिन तब तक शटर खुल गया और दोनों बदमाश अंदर आ गए। उनमें से एक ने कट्टा दिखाकर उससे मोबाइल छीन लिया और उसे रस्सी से बांध दिया। इसके बाद दूसरे ने एटीएम में डायनामाइट लगाकर ब्लास्ट कर दिया, जिससे एटीएम के परखच्चे उड़ गए और उसमें रखे पैसे बिखर गए। दोनों बदमाश करीब सात लाख रुपये लेकर भाग निकले। उनके जाने के बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की। सिमरिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि एटीएम में करीब नौ लाख रुपये रखे हुए थे, जिनमें से बदमाश साथ लाख रुपये लेकर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर जगह-जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके।

Related Articles

Back to top button