स्पोर्ट्स

भारतीय दिग्गज पेसर जैसी यॉर्कर डालने का है लक्ष्य, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने जाहिर की ख्वाहिश

विश्व महिला क्रिकेट में भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का विशेष स्थान है. पिछले दो दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर रही झूलन अभी भी भारतीय टीम की सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं. करीब 39 साल की हो चुकीं झूलन के नाम महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 240 विकेटों का रिकॉर्ड है और ये निरंत आगे बढ़ रहा है. यही कारण है कि न सिर्फ भारत बल्कि दूसरी टीमों की खिलाड़ी भी इस दिग्गज गेंदबाज से कुछ न कुछ सीखना चाहती हैं. ऑस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज निकोला कैरी (Nicola Carrey) ऐसी ही खिलाड़ियों में से हैं, जो भारतीय गेंदबाज के अनुभव और गेंदबाजी की काबिलियत से सीखना चाहती हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैकॉय में तीसरे वनडे मैच में झूलन ने आखिरी ओवर में विजयी चौका जमाकर टीम को सीरीज में पहली जीत दिलाई थी. इस जीत के बाद वैसे तो चर्चा झूलन के इस चौके की ही हो रही है, लेकिन भारतीय दिग्गज ने इस सीरीज में अपनी गेंदबाजी से भी कहर बरपाया और टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. तीसरे मैच में चौका मारकर जीत दिलाने से पहले ही झूलन ने 10 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट झटक डाले थे और जीत की बुनियाद तैयार की थी.

जाहिर तौर पर ऐसे में झूलन से हर नई खिलाड़ी कुछ न कुछ सीख सकती है. ऑस्ट्रेलिया की मीडियम पेसर निकोला कैरी भी भारतीय गेंदबाज से एक खास हथियार का ज्ञान लेना चाहती हैं. तीसरे वनडे में एक विकेट लेने वाली कैरी ने कहा कि वह झूलन जैसी यॉर्कर फेंकना चाहती हैं. कैरी ने भारतीय मीडिया से बात करते हुए कहा,

“वह काफी असरदार हैं. तीनों वनडे मैचों में उन्होंने नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी की. भारत के लिए कुछ अहम विकेट चटकाए और फिर डेथ ओवर में उन्होंने यॉर्कर फेंकी. मैं गोस्वामी की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हूं क्योंकि पारी के अंत में उन्होंने काफी प्रभावी गेंदबाजी की. उनका करियर शानदार रहा है और वह अब भी पहले ही तरह शानदार गेंदबाजी कर रही है, यह काफी प्रभावशाली है और मैं गोस्वामी की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हूं, यह मेरा लक्ष्य है.”

2002 में भारत के लिए वनडे और टेस्ट में डेब्यू करने वाली झूलन कप्तान मिताली राज के साथ टीम की सबसे सीनियर सदस्य हैं. बंगाल की इस दिग्गज पेसर ने अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 41 विकेट हैं. वहीं 192 वनडे मैचों में उन्होंने 240 विकेट झटके हैं, जबकि 68 टी20 मैचों में 56 विकेट उनके खाते में आए हैं. झूलन अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे विश्व कप में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी का दारोमदार संभालेंगी, जो संभवतः उनके लिए विश्व चैंपियन बनने का आखिरी मौका होगा.

Related Articles

Back to top button