स्पोर्ट्स

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर का बड़ा बयान- भारत के रहते टी20 वर्ल्ड कप जीतना नहीं होगा आसान

ICC T20 World Cup: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है. बटलर का मानना है कि भारत और वेस्टइंडीज के रहते इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी तक पहुंचना आसान नहीं होगा. बटलर का मानना है कि टीम इंडिया इस समय क्रिकेट के हर फ़ॉर्मैट में बेहद मजबूत हैं, वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बेखौफ होकर अपना गेम खेलते हैं और उन्होंने मजबूती से अपने आपको टी20 क्रिकेट के मुताबिक ढाल रखा है. इसके अलावा बटलर ने कहा है कि बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के ना होने से उनकी टीम को बड़ा झटका लगा है.

जोस बटलर के मुताबिक, “इसमें कोई शक नहीं की हमें टी20 वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी. ये दोनों ही हमारे स्टार प्लेयर्स हैं. हालांकि अब भी हमारे स्क्वॉड में कई ऐसे वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स मौजूद हैं जो अपने दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं. इस टूर्नामेंट में मुझे भारत और वेस्टइंडीज की टीम सबसे ज्यादा मजबूत नजर आती हैं. खासकर की वेस्टइंडीज के पास टी20 खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है. इसके अलावा उनके पास कई ऐसे विध्वंसक बल्लेबाज भी मौजूद हैं जो आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार भेज सकते हैं.”

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इस समय हर डिपार्टमेंट में बेहद मजबूत नजर आती है. टी20 की बात करें तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बेहद शानदार रहा है. दोनों ही टीमों के बीच खेली गई पिछली तीन टी20 सीरीज में हर बार बाजी भारत के हाथ लगी है. 30 साल के बटलर ने कहा है कि 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले इस बार हमारे पास ज्यादा अनुभव है. साथ ही इस साल टूर्नामेंट के लिए हम बेहतर तरीके से तैयार होकर आए हैं. उन्होंने कहा, “अगर मैं चार साल पहले की टीम से मुकाबला करूं तो इस बार हमारे पास बेहतर अनुभव है. हमारे प्लेयर्स के पास अब आईपीएल, बिग बैश लीग और इंटरनेशनल टी20 का अच्छा खासा अनुभव है. यूएई में इस टी20 वर्ल्ड कप में हमें इस बात का बेहद फायदा मिलेगा.”

Related Articles

Back to top button