श्रीनगर आतंकी हमले में बिहार के वीरंजन की मौत, ढाई साल से चला रहा था गोलगप्पे की दुकान
भागलपुर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले वीरंजन पासवान की मौत हो गई. जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे सैदपुर गांव निवासी 56 वर्षीय वीरंजन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि वीरंजन पिछले ढाई साल से श्रीनगर में रहकर गोलगप्पे बेचने का काम करता था और उससे होने वाली आमदनी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
परिजनों की मानें तो अचानक मंगलवार की दोपहर उन्हें फोन आया कि वीरंजन पासवान की श्रीनगर में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पत्नी पुतुल देवी ने बताया कि सोमवार को वीरंजन का फोन आया था कि वो दुर्गा पूजा में घर आएंगे, उनका टिकट हो गया है. लेकिन कल शाम में फिर फोन आया कि आतंकी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है.
पुतुल देवी ने बताया, ” वे पिछले ढाई साल से श्रीनगर में रह रहे थे. उनके चचेरे भाई वीरेंद्र पासवान और एक भतीजा विकास पासवान भी वहीं रहते हैं. वे लोग भी गोलगप्पे की दुकान चलाते हैं.” मृतक के पुत्र विक्रम ने बताया कि श्रीनगर जाने से पहले उसके पिता कोलकाता में रहते थे. वे लोग छह भाई बहन हैं, जिनमें एक बहन की शादी हो चुकी है. एक बहन नीतू कुमारी इंटर पास कर गई है, नेहा कुमारी इंटर की पढ़ाई कर रही है, एक बहन मोनिका भी पढ़ाई कर रही है. भाई सुमन मैट्रिक की पढ़ाई कर रहा है. मृतक ही परिवार में इकलौता कमाऊ शख्स था.
मृतक की पत्नी पुतुल देवी ने रोते हुए कहा कि जीविका से 73,000 का लोन लिया है. अब उसका किश्त कैसे चुकेगा ये सोच कर चिंता हो रही है.