टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला : सीबीआई ने कहा- मीडिया न फैलाए झूठी खबर

नई दिल्ली : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की जांच जारी है। मामले को लेकर सीबीआई ने बयान जारी किया। सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौर ने इंटरव्यू में जांच को लेकर कई बातें कही। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एजेंसी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। साथ ही ये भी दावा किया गया कि इस मामले में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली है। सीबीआई जल्द ही कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी। खबरों ने जब ये जोर पकड़ा, तो सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौर को बयान देने मीडिया के सामने आना ही पड़ा।

बिग बॉस 14 : जीतने के लिए पेड़ पर बंदर बने निशांत, पवित्रा ने जीता टास्क

आरके गौर ने इन सबको केवल अटकलें करार दिया। एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें उड़ना शुरू हुई थी। इस एम्स की रिपोर्ट में सुशांत (Sushant Singh Rajput) मामले में मर्डर के एंगल को खारिज किया और सुसाइड का मामला होने की बात कही। गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुम्बई के अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में पोस्टमार्टम के आधार पर इसे आत्महत्या का मामला बताया, लेकिन लोग इसे मर्डर का मामला करार दे रहे थे।

सुशांत के शव की फोटो को दावा किया जा रहा था कि सुशांत सिंह की गला दबाकर हत्या की गई है। सीबीआई को मामला सौंपने के लिए सुशांत के फैंस ने सोशल मीडिया पर ‘जस्टिस फॉर सुशांत कैंपेन’ चलाया। इस कैंपेन में राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हुई और आखिर में सु्प्रीम कोर्ट ने ये मामला सीबीआई को सौंप दिया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button