उत्तर प्रदेश

cbse 10th result 2016: आज घोषित होंगे CBSE 10वीं के नतीजे

एजेंसी/ cbse_class_10_results_2016_today_28_05_2016नई दिल्‍ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (CBSE Class 10 Results) 28 मई शनिवार को घोषित किए जाएंगे।

सीबीएसई की साइट के अनुसार, नतीजे शनिवार को दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले सीबीएसई के नतीजे 27 मई को आने की संभावना जताई जा रही थी। इस संबंध में सीबीएसई प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया कि रिजल्ट 27 मई को नहीं आएगा।

रिजल्‍ट घोषित होने के बाद छात्र अपना परीक्षा परिणाम www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। गौरलतब है कि इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक चली थी, जिसमें करीब 14,99,122 छात्रों ने भाग लिया था। इन छात्रों में 8.92,685 युवक और 6,06,437 युवतियां शामिल थीं।

इससे पहले 21 मई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे (CBSE Class 12 Result 2016) घोषित किए। 12वीं के नतीजों में कुल 83.05 फीसद छात्र और छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा पास की है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे सामने आने के बाद एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी। पास होने वालों में 88.58 फीसद लड़कियां हैं, जबकि 78.85 फीसदी लड़के हैं।

 
 

 

Related Articles

Back to top button