मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की छतरी पर जाकर किया नमन
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज ग्वालियर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 77वीं जयंती पर भजन संध्या में शामिल हुए। उन्होंने राजमाता श्रीमती विजयाराजे सिंधिया एवं स्व. माधवराव सिंधिया की छतरी पर नमन किया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। भजन संध्या में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों को सुना।
भजन संध्या में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत, नगरीय आवास एवं विकास राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भिंड सांसद श्रीमती संध्या राय सहित जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।