उत्तराखंड

10 दिनों में 5 जिलों के मैराथन दौरे, बड़ा ‘खेला’ करेंगे सीएम धामी!

देहरादून (गौरव ममगाईं)। नया साल शुरू हो चुका है और पहले दिन से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फुल एक्शन में दिख रहे हैं। एक तरफ सीएम धामी भू-कानून, यूसीसी, शिक्षा, आर्थिक विकास से जुड़े बड़े निर्णय ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए एक बड़े मिशन में भी लग गये हैं। नये साल से सीएम धामी द्वारा हर दूसरे दिन एक के बाद एक नये जिलों का दौरा करना इसी का हिस्सा है। वहीं, सबसे खास बात ये है कि सीएम धामी की लोकप्रियता के चलते उनके रोड-शो व जनसभाओं में उमड़ रहे जनसैलाब को देखकर पार्टी हाईकमान बेहद उत्साहित है। माना जा रहा है कि सीएम धामी की बढ़ रही लोकप्रियता आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत दिलवाने में बड़ी भूमिका निभायेगी। वहीं, सीएम के मैराथन दौरों से कांग्रेस की टेंशन भी बढ़ती दिख रही है।

भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने सीएम धामी, मंत्रीमंडल व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की थी, जिसमें सीएम धामी से सरकार के कार्यों की जानकारी ली गई थी। सीएम धामी ने आर्थिक विकास, भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, सुशासन व सामाजिक न्याय के क्षेत्र में सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखा, जिस पर प्रदेश प्रभारी ने न सिर्फ संतोष जताया, बल्कि सराहना भी की।

इधर, सीएम धामी के भ्रमण कार्यक्रम को देखें तो 1 जनवरी से उन्होंने एक के बाद एक जिलों के ताबड़तोड़ दौरे शुरू कर दिये हैं। 1 से 10 जनवरी के बीच ही सीएम धामी ने बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी, उत्तरकाशी व ऊधमसिंहनगर जिले का चुनावी दौरा किया। दिसंबर 2023 के अंत में भी सीएम धामी देहरादून में बड़ा रोड-शो व जनसभा को संबोधित किया था। राजनीतिक जानकार कहते है कि सीएम धामी हर जिले में रोड-शो व बड़ी जनसभाओं में हिस्सा लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क बना रहे हैं। सीएम धामी लोगों से सीधे संवाद करने पर भी जोर दे रहे हैं। इससे लोगों के मन में भी सीएम धामी के प्रति विश्वास और बढ़ रहा है।

सबसे खास बात ये भी है कि सीएम धामी महिला कल्याण को प्राथमिकता दे रहे हैं और ‘दीदी-भुली’ जैसे कार्यक्रम से सीएम धामी महिलाओं के मन में भाई के रूप में छवि स्थापित करके उनका दिल जीतने की कोशिश भी कर रहे हैं। साथ ही दीदी-भुली जैसे भावनात्मक शब्दों से उत्तराखंडियत को भी जिंदा रख रहे हैं।

वहीं, सीएम धामी अपने दौरों में भू-कानून के मुद्दे पर भी विपक्ष पर आक्रामक दिख रहे हैं। सीएम लोगों को बता रहे हैं कि सरकार किस तरह कड़े कदम उठाकर मूल निवासी व उत्तराखंडियत की रक्षा कर रही है। इससे विपक्ष के हाथ से भू-कानून का मुद्दा भी फिसलता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान सीएम धामी को ही उत्तराखंड में सबसे लोकप्रिय चेहरा मानता है। यही वजह है कि हाईकमान ने सीएम धामी को प्रदेशभर में दौरे कर सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को जनता के बीच ले जाने को कहा है। सीएम धामी उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 2019 की तरह ही इस बार भी भाजपा को जीत दिलवाने में जुटे हैं। इसी के तहत सीएम धामी हर दूसरे दिन नये जिले का दौरा कर रहे हैं। भाजपा चाहती है कि पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता का भी लाभ लिया ज सके।  

Related Articles

Back to top button