उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

पुलिस व पीएसी कर्मियों की प्रतिबद्धता सराहनीय: योगी

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस और पी0ए0सी0 कार्मिक कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ जिस प्रतिबद्धता के साथ जंग लड़ रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमन्दों को पी0वी0आर0-112 के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के कार्य से पुलिस की छवि और अच्छी हुई है।

मुख्यमंत्री को बुधवार को सरकारी आवास पर पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने पुलिस तथा पी0ए0सी0 की ओर से 20 करोड़ रुपये का चेक ‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’ के लिए भेंट किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी उपस्थित थे। इस मौके पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल एवं संजय प्रसाद, ए0डी0जी0 लाॅ एण्ड आर्डर पी0वी0 रामा शास्त्री तथा ए0डी0जी0 पी0ए0सी0 वी0के0 सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button