कांग्रेस ने कमलनाथ को बताया असली बुलडोजर मैन, कहा-शिवराज कर रहे हैं नकल
जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का बुलडोजर (bulldozer) भी जमकर चल रहा है. एमपी में अपराधियों के घरों को तुरंत ही जमीनदोंज किया जा रहा है. इसे लेकर अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ (Congress chief Kamal Nath) ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। जबलपुर पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में मफिया विरोधी अभियान कांग्रेस के सरकार के समय में की गई थी।
बुलडोजर के अलावा भी उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने शिवराज कैबिनेट के मंथन को लेकर कहा कि बीजेपी को मंथन की जरूरत है, वो खूब मंथन करे. जनता अब भाजपा का साथ छोड़ने वाली है. वहीं समर्पण निधी अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी को पैसो की क्या जरूरत है, वो जनता से ही वसूली कर रही है।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में करारी हार पर कमलनाथ ने कहा कि देश में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने आत्मीय चिंतन किया है. यूपी में हमारा संगठन नहीं था, उत्तराखंड में हम जरूर हारे है. चार राज्यों की हार का पार्टी पोस्टमार्टम करेगी. इसके बाद जो भी कारण निकलकर आएंगे उसपर काम किया जाएगा।
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा था कि इस प्रदेश में यदि कोई वास्तविक बुलडोजर मैन है तो वह कमलनाथ ही हैं. जिन्होंने अपने 15 माह के कार्यकाल में ही दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए, निष्पक्ष ढंग से माफियाओं के खिलाफ अपना बुलडोजर प्रदेश भर में चलाया. अब शिवराज नकल कर बुलडोजर मैन बनने की कोशिश कर रहे हैं।