टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

कोविड-19 : एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 86 हजार से अधिक मामले

कोविड-19 : एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 86 हजार से अधिक मामले

नयी दिल्ली (एजेंसी): देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनों-दिन हो रही वृद्धि के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार संक्रमण के 86 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 70 हजार से अधिक लोगों के स्वस्थ होने के कारण सक्रिय मामले 21.04 प्रतिशत पर आ गये।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 86,432 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 40,23,179 हो गया। देश में पिछले तीन दिन से लगातार संक्रमितों की संख्या 83 हजार से ऊपर रही है। बुधवार को संक्रमण के 83,883 और गुरुवार को 83,341 मामले सामने आये।


वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 70,072 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 31,07,223 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 15,271 बढ़कर 8,46,395 हो गये हैं। देश के केवल 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है।

इस अवधि में 1,089 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 69,561 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.04 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.23 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है।

लगातार दूसरे दिन 11 लाख से अधिक कोविड-19 नमूनों की जांच

कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 5,551 बढ़कर 2,11,325 हो गयी तथा 378 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 25,964 हो गया। इस दौरान 13,289 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,25,773 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,454 कम होने से सक्रिय मामले 1,02,067 रह गये। राज्य में अब तक 4,276 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 3,70,163 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।


दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,003 की वृद्धि हुई है और यहां अब 99,120 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6,170 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,74,196 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Related Articles

Back to top button