स्पोर्ट्स

द्रविड़ एक सफल कोच साबित होंगे : गंभीर

मुंबई। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के लिए एक सफल कोच साबित होंगे। उन्होंने कहा कि द्रविड़ अपने खेल के दिनों में एक भारतीय कप्तान होने के साथ अविश्वसनीय तौर पर वर्क एथिक्स के लिए जाने जाते थे।

रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम के मुख्य कोच बने द्रविड़ बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। गंभीर ने कहा, वह एक सफल खिलाड़ी होने के साथ एक बेहतरीन कप्तान भी रहे। मुझे यकीन है कि वह एक बहुत ही सफल कोच भी बनने जा रहे हैं। उन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं।

गंभीर ने कहा, उन्होंने टीम की कप्तानी की, उनकी वर्क एथिक्स अविश्वसनीय थी। वास्तव में वे कड़ी मेहनत करते थे। इसलिए, मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे कोच साबित होंगे।

Related Articles

Back to top button