अन्तर्राष्ट्रीय

महिला को जान से मारने के बाद भी करते रहे रेप, हंसते-हंसते उतारे लाश के कपड़े

नई दिल्ली: इजरायल में हमास के 7 अक्टूबर को हुए हमले में बचे 24 वर्षीय युवक रेज कोहेन ने आंखों देखी खौखनाक कहानी बयां की है। आप भी इस खबर को पढ़ने के बाद हैरान रह जाएंगे, जिसमें इंसानियत को पूरी तरह शर्मसार किया गया है। दरअसल ये मामला हमास का है, जहां रेज कोहेन अपनी प्रेमिका के साथ दक्षिणी इजराइल में नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में थे। उन्होंने बताया कि उसकी आंखों के सामने एक युवा इजराइली महिला के साथ रेप हुआ और फिर पांच लोगों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हमास के इस हमले में करीब 1200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा को बंधक बना लिया गया था।

रेज कोहेन के सीएनएन को बताया कि जब हमास के लड़ाकों ने म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला किया तो वह झाड़ियों में छिप गया था, जहां से उसने देखा कि एक सफेद रंग की वैन से पांच लोग बाहर निकलते हैं. इन लोगों ने एक महिला को पकड़ा और जबरन उसके कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इजरायली पुलिस बलात्कार और यौन हिंसा के मामलों की जांच कर रही है, क्योंकि हमास के लड़ाके गाजा से इजरायल में घुस आए थे और सीमा के पास संगीत समारोह और किबुत्ज़ समुदायों पर हमला कर रहे थे।

लाश से करते रहे रेप
रेज कोहेन ने बताया कि वैन से उतरे लड़ाकों में से एक शख्स ने महिला के कपड़े उतारने शुरू कर दिए, रेप के बाद उसने चाकू मारकर महिला की हत्या की कर दी। महिला को मारने के बाद भी वह शव के साथ रेप करता रहा और ऊंची-ऊची हंस रहे थे। कोहेन ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने फन के लिए लिए कई लोगों की हत्या कर दी।

प्रेमिका की भी हुई मौत
रेज कोहेन ने बताया कि 9 महीने पहले ही उनकी प्रेमिका माया के साथ बात हुई थी। इस हमले में माया की भी मौत हो गई, जब वह अपने दोस्त के साथ भागने की कोशिश कर रही थी। म्यूजिक फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर रमी शैमूएल ने सीएनएन को बताया कि जब वह भाग रहे था तो देखा कि वहां महिलाएं बिना कपड़ों के पड़ी हैं और उन्हें देखकर पता चल रहा था कि उनके साथ क्या हुआ है।

Related Articles

Back to top button