मनोरंजन

वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हुई फराह खान, खुद को किया क्वारंटाइन

कोरोना वायरस का कहर देश भर में एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। खबरों की माने तो जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने वाले है। बीते दिनों कई बॉलीवुड स्टार्स इस वायरस की चपेट में आए थे। वहीं अब बॉलीवुड की मशहूर फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) भी इस वायरस का शिकार हो गई है।

फराह ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर लोगों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर दे दी है। फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, मुझे हैरानी है कि क्या ऐसा इसलिए हुआ कि मैंने काला टीका नहीं लगाया। पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने और दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोगों के साथ काम करने के बावजूद मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं।

मैंने सबको बता दिया है कि जो भी मेरे कॉन्टैक्ट में आया है, अपना टेस्ट करवा ले। हालांकि हो सकता है कि मैं किसी को भूल गई हूं (क्योंकि उम्र हो गई है और यादाश्त कमजोर है) प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। उम्मीद है जल्दी ठीक हो जाऊंगी। वैसे आपको बता दें फराह खान को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जल्दी रिकवर हो जाएंगी।

बता दें फराह खान फिलहाल ‘जी कॉमेडी शो’ में जज के रूप में नजर आ रही हैं और उन्होंने हाल ही में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ एक डांस रियलिटी शो के लिए भी शूट किया था। इसके अलावा कहा जा रहा है कि उन्हें जल्द ही महानायक के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में दीपिका पादुकोण के साथ देखा जाने वाला है।

Related Articles

Back to top button