उधार पैसे मांगने पर दोस्तों ने की युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुई 25 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस निर्मम हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पेसे के लेनदेन के चक्कर में दो दोस्तों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी थी और हत्या के बाद उसके शव को खेतों में फेककर फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या के इस मामले को सुलझाते हुए दोनों आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है.
हत्या का यह मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का जहां के रहने वाले हलीम के 25 वर्षीय पुत्र यूसुफ का पिपरौंदा रोड के पास खेतों में 12 अक्टूबर को शव मिला था. युसुफ अपने घर से 10 अक्टूबर को गायब हो गया था जिसके बाद युसुफ के परिवार वालों ने पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. पर अचानक यूसुफ का लहुलूहान शव गांव के खेतों में मिला था जिसमें उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी.
जिसके बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई थी,जांच में एसपी ने मौदहा कोतवाली पुलिस टीम को लगाया था उन्होंने पाया कि यूसुफ के दोस्त सरफराज ने 11 हजार रुपये उधार लिए थे जिसको लेकर वह अक्सर अपने पैसे मांगता था. सरफराज को पैसा न देना पड़े इसके लिए उसने अपने दोस्त फैजान से मिलकर यूसुफ की हत्या की योजना बनाई और उसको पैसा देने के बहाने बुलाया और चाकू से हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद यूसुफ का शव खेतों में छोड़कर दोनों फरार हो गए, पुलिस ने इस हत्या के खुलासे में आज कामयाबी हासिल की है और सरफराज और फैजान जो कस्बे के ही काशीराम के पास के रहने वाले है जो बाहर भागने की फिराक में थे सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल भी बरामद की है और दोनों को जेल भेज दिया है.