शुरू हुईं गौहर और जैद की शादी की रस्में, वायरल हुईं चिस्का सेरेमनी की तस्वीरें
मुंबई : जानी मानी अभिनेत्री एवं एवं ‘बिग बॉस 7’ की विजेता रह चुकी गौहर खान इसी साल 25 दिसंबर को जाने-माने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग शादी करने जा रही है।
दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और हाल ही में दोनों की चिस्का सेरेमनी हुई, जिसकी दो तस्वीरें अभिनेत्री गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा-‘ जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ तब बैटर हाफ बना। हमारे सबसे सुंदर पल। अलहमदुल्ललाह। गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिकसा’।’
यह भी पढ़े: Covid 19 : बाइडेन ने सार्वजनिक रूप से लगवाई कोरोना वैक्सीन – Dastak Times
इन तस्वीरों में गौहर ने पीले रंग का लहंगा पहना हुआ है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं जैद भी पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं और बहुत हैंडसम लग रहे हैं। जैद दरबार ने भी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है। गौरतलब है गौहर और जैद ने अपनी शादी को गाजा नाम दिया है। हाल ही में दोनों ने प्री वेडिंग फोटोशूट भी करवाया था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।