इंटरनेशनल क्रिकेट में गावस्कर के 50 साल पूरे, जय शाह ने किया सम्मानित
स्पोर्ट्स डेस्क : इंटरनेशनल क्रिकेट में आज 50 साल पूरे करने वाले पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टेस्ट कैप का मोमेंटम भेंट कर सम्मानित किया. गावस्कर ने आज ही के दिन डेब्यू किया था.
जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर गावस्कर के साथ अपनी फोटोज को साझा करते हुए लिखा-सुनील गावस्कर जी के टेस्ट डेब्यू के 50वीं वर्षगांठ मनाने में मेरा साथ दें. ये वास्तव में सभी भारतीयों के लिये एक खास मौका है और हम इसे विश्व की सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मना रहे हैं.
गावस्कर ने आज ही के दिन 6 मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब किसी ने नहीं सोचा था कि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के आगे बिना हेलमेट पिच पर उतरने वाला ये लड़का आगे कई पीढ़ियों के प्लेयर्स के लिये प्रेरणा स्त्रोत भी बनेगा.
गावस्कर के क्रिकेट की यादों को ताजा करते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा, मेरे आदर्श वही सुरेश रैना ने सुनील गावस्कर के लिये ट्वीट किया-50 वर्षों का आपका सफर शानदार रहा. हम जैसे प्लेयर्स को प्रेरित करने के लिये तहे दिल से शुक्रिया! आपने जो भी हमारे देश के लिये किया. उस पर हमे गर्व है.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने ट्वीट किया- आपके साथ कमेंट्री करना वाकई मेरे लिये काफी सौभाग्य भरा रहा. सुनील भाई के बारे में बेस्ट चीज ये है कि अपने टेस्ट डेब्यू करने लेकर आज तक वो सीखते आ रहे हैं. सुनील गावस्कर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक धाकड़ तेज गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएं. उन्होने भारत के लिये 125 टेस्ट में 10122 रन, 108 वनडे में 3092 रन बनाये हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos