राजनीति

GST लॉन्चिंग का बायकॉट करेगी कांग्रेस, मनमोहन सिंह भी नहीं होंगे शामिल

नई दिल्ली: सरकार द्वारा GST लांचिंग को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. ऐसे में अपने तय समय के अनुसार  30 जून को रात्रि में GST को पुरे देश में लागु किया जायेगा, किन्तु हाल में कांग्रेस की तरफ से मिली जानकारी कुछ रोचक ही है, जिसमे पता चला है कि कांग्रेस, सरकार के इस GST कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी. कांग्रेस लीडर सत्यव्रत चतुर्वेदी ने इस बारे में कहा है कि हम 30 जून को GST मिड नाइट सेशन में हिस्सा नहीं लेंगे. वही जीएसटी को लागु करने के लिए सरकार की तरफ से मन मोहन सिंह को इवेंट में शामिल होने का न्योता दिया था, किन्तु पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ें: हॉट सनी ने कहा,सलमान खान हर बार मेरे साथ करते है…

तृणमूल कांग्रेस ने भी इस इवेंट में शामिल होने से मना किया था. ममता बनर्जी ने कहा था कि केंद्र GST को लॉन्च करने के लिए जरूरत से ज्यादा जल्दी कर रहा है, कम से कम इसके लिए लोगों को तैयार होने का मौका देना चाहिए. वही कांग्रेस द्वारा भी इसकी लांचिंग का विरोध किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : क्रिकेट के महान खिलाडी का हुआ एक्सीडेंट, खाई में जा गिरी कार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,GST का जश्न सेंट्रल हॉल में मनाया जा रहा है. यूपीए सरकार ने मनरेगा, RTI, RTE जैसी बड़ी चीजें देश की जनता को समर्पित कीं, लेकिन किसी का भी जश्न सेंट्रल हॉल में नहीं मनाया गया. गुलाम नबी आजाद ने कहा, आजाद भारत में आधी रात को केवल तीन जश्न हुए हैं 1947 में आजादी के वक्त, 1972 में आजादी की सिल्वर जुबली और 1997 में आजादी की गोल्डन जुबली मनाने के लिए . वही कांग्रेस सहित विपक्ष के कुछ दलों ने इसका विरोध किया है.

Related Articles

Back to top button