हरियाणा

हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन, 40 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

चडीगढ़ : हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का लंबी बीमारी के चलते मंगलवार को हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। एक मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, 40 वर्षीय सिंगर पिछले 10 दिनों से पीलिया से ग्रसित थे, उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

राजू पंजाबी अपने हरियाणवी गाने ‘देसी-देसी ना बोला कर छोरी रे’ से सुर्खियों में आए थे। स्वास्थ्य में सुधार के बाद, उन्हें पहले छुट्टी दी गई थी। लेकिन, हालत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कुछ दिनों पहले राजू पंजाबी ने अपना आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ रिलीज किया था। उन्होंने मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम किया था। परिवार के एक सदस्य ने कहा, “उनका अंतिम संस्कार राजस्थान के हनुमानगढ़ में उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा।”

Related Articles

Back to top button