उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यलखनऊ

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री की तबीयत बिगड़ी, पीजीआई पहुंचे मंत्री बृजेश पाठक

लखनऊ (अमरेंद्र प्रताप सिंह) : राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक की तबीयत बिगड़ गयी है, जिसके चलते उन्हें राजधानी के एसजीपीजीआई अस्पताल ले जाया गया है।

बृजेश पाठक पांच अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, तबसे ही वे होम आइसोलेशन में थे। अब तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आनन-फानन में पीजीआई लेजाया गया है। उत्तर प्रदेश सर्कार के विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक को सांस लेने में परेशानी होने के चलते आज ही यानी रविवार सुबह लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें फिलहाल विशेष चिकित्सीय निगरानी के तहत आईसीयू में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पांच अगस्त से कोरोना संक्रमण के शिकार थे क़ानून मंत्री : मंत्री बृजेश पाठक पांच अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बद वह होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की थी। उन्हें शनिवार रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद रविवार सुबह पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीजीआई के आईसीयू प्रभारी डॉ. देवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम कानून मंत्री का इलाज कर रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस : गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ में भी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। कई मंत्रीगण और अधिकारी भी इससे पीड़ित हो चुके हैं। हालांकि प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस की जांच का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इसी के साथ अधिकतम लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ घर वापस आ रहे हैं। अन्य प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश में रिकवरी दर बेहतर स्थति में है।

Related Articles

Back to top button