BREAKING NEWSCrime News - अपराधState News- राज्यTOP NEWSआगराउत्तर प्रदेशफीचर्ड

34 सवारियों से भरी बस हुई हाईजैक, मचा हड़कंप

आगरा: ताज नगरी आगरा में बुधवार तडके करीब 4 बजे एक बस को हाईजैक कर लिया गया। इस बस में 34 सवारी थी यह बस गुरुग्राम से मध्यप्रदेश के पन्ना जा रही थी, जैसे ही बस के हाईजैक होने की खबर शासन और प्रशासन में पहुंची महकमें में हडकम्प मच गया।

गंभीर घटनाक्रम को देखते हुए प्रदेश सरकार में अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश अवस्‍थी ने इस घटना के बारे में सुबह करीब 10.30 बजे बयान जारी किया है कि इस बस को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने अवैध तरीके से कब्‍जे में लिया है। बस में सवार सभी यात्री सकुशल हैं।

चालक के मुताबिक, गाड़ी सवार कुछ लोगों ने तड़के 4:00 बजे बस का पीछा करके रुकवाया। उन लोगों ने खुद को फाइनेंस कर्मी बताया था। बस को रोकने के बाद उन लोगों ने बस को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद बस को लेकर आगे बढ़े। रास्ते में एक ढाबे पर बस को रोका और सभी सवारियों के पैसे वापस करवाये। खाना भी खिलाया। 

बाद में उन्होंने एत्मादपुर क्षेत्र में चालक को उतार दिया। चालक ने तुरंत ही मलपुरा थाने आकर पुलिस को बस हाईजैक होने की सूचना दी। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। बस हाईजैक करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है। पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया है।

 बस के चालक रमेश के मुताबिक परिचालक रामविशाल निवासी चन्दला, ग्वालियर, हेल्पर भूरा के मोबाइल फोन छीन लिये थे। बदमाश दो कार से थे। एक जायलो कार थी जिसका नम्बर डीएल12 एसी 2286 बताया गया है। दूसरी कार के बारे में जानकारी नहीं है। चालक रमेश का आरोप है कि कार में बैठाते समय मारपीट की थी।

आगरा में बस हाईजैक: बस के चालक और परिचालक

बस ग्वालियर में कल्पना ट्रेवल्स की है। ट्रेवल्स के मालिक पवन अरोरा हैं। बस का रंग पीला है और कई जगह कल्पना लिखा हुआ है। चालक रमेश ने बताया कि बदमाश उनके मोबाइल वापस दे गए। बस सवार लोगों ने कोसी मथुरा में कृष्णा ढाबा पर खाना खाया था। सभी बदमाश मास्क लगाए हुए थे।

बस चालक रमेश यह भी बताया कि बदमाशों ने बस की आठ किश्त बकाया बताई थीं। बदमाशों पर तमंचे होने की बात पर दिखाई नहीं देना बताया गया है। बस में चार बदमाश सवार हो गए थे। रास्ते में कहीं पर भी पुलिस पिकेट भी नहीं मिली, जिससे वे रास्ते में विरोध कर सकें।

जब इस विषय में एसएसपी बबलू कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्यता मामला फाइनेंस से जुड़ा हो सकता है। बस की तलाश की जा रही है। टीमें गठित कर दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button