पाकिस्तान में डाक्टर बने हैवान ! अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हिंदू युवती से रेप
पेशावरः पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचारों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों सिखों को मिली धमकियों के बाद अब हिंदू युवतियों के साथ हुई दो घटनाओं ने फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए आई युवती से जहां मुस्लिम डॉक्टरों ने रेप किया वहीं गंगना नाम की युवती को किडनैप कर धर्म परिवर्तन करवाया गया है।
ये दोनों घटनाएं पाकिस्तान के सिंध प्रांत की हैं । यहां के टांडो मोहम्मद खान के एक प्राइवेट अस्पताल में हिंदू युवती हीना (काल्पनिक नाम) अपना किडनी का इलाज करवाने के लिए पहुंची थी लेकिन यहां मुस्लिम डॉक्टरों उसे नशीली दवा पिलाकर उसके साथ रेप किया।गंभीर हालत में हीना को तुरंत हैदराबाद में शिफ्ट किया गया। हैरानी की बात है कि पुलिस के एक्शन लेने से पहले ही मुस्लिम डॉक्टर और कर्मचारी आसानी से अस्पताल से भागने में सफल रहे।
दूसरी घटना सिंध के उमरकोट में कुनरी की है जहां रहमतुल्ला जांझाी गांव के रहने वाले हिंदू परिवार की युवती गंगना का अपहरण कर लिया गया। पुलिस तक बात पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लास्ट में गंगना का दरगाह गुलजार खलील में धर्म परिवर्तन कर दिया गया। गंगना का नाम बदल सौम्या रख दिया गया है और उसका निकाह मुहम्मद नदीम जांझी से करवा दिया गया है।