ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में जिसे लेकर मचा था बवाल, खड़े हो रहे थे सवाल, हटाने की हो रही थी मांग, अब उसी ने बनाया T20 चैंपियन
किसी ने सच ही कहा है- इरादे मजबूत हों तो मंजिल मिल ही जाती है. कुछ ऐसी ही स्टोरी T20 क्रिकेट की नई नई वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम कोच जस्टिन लैंगर की भी है. ऑस्ट्रेलिया के कैबिनेट में ये खिताब मिसिंग था. लैंगर की कोचिंग में वो भी पूरा हो गया. लेकिन, इस रिक्त स्थान की पूर्ति कोच लैंगर के मजबूत इरादों और सोच के बगैर मुमकिन नहीं था. दरअसल, ये सफलता खिलाड़ियों के साथ उनके बहाए पसीने का तो नतीजा है ही साथ ही मानसिक मजबूती और सब्र का भी जबरदस्त उदाहरण है.
अभी अक्टूबर महीने की ही तो बात है, जब जस्टिन लैंगर सवालों के घेरे में थे. उनके लिए बवाल और भूचाल जैसे शब्द पर्याय बन गए थे. टीम के सीनियर खिलाड़ियों के उनसे खफा होने की बातें सामने आ रही थी. और इन सबके चलते उन्हें टीम के कोच पद से हटाए जाने की मांग तेज हो चली थी. लेकिन उन मुश्किल हालातों में लैंगर ने बस एक काम किया, अपना इरादा मजबूत रखा. अपने फोकस को डिगने नहीं दिया. उन्होंने ठाना कि अपना पद त्यागना नहीं है. और उंगलिया उठाने वालों को करारा जवाब देने के लिए सही मौके का इंतजार किया.
मौके को भुनाया, T20 वर्ल्ड कप जिताया
T20 वर्ल्ड कप के बीते 14 सालों के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया एक बार भी चैंपियन नहीं बनी थी. जस्टिन लैंगर के दिलों दिमाग में ये बात अच्छे से थी. उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और ऑस्ट्रेलिया के T20 वर्ल्ड कप जीतने के इंतजार को खत्म किया. जस्टिन लैंगर दरअसल जीत को लेकर थोड़े जुनूनी प्रवृति के इंसान है. ऐसे में जब इस साल के शरुआती महीनों में टीम की जीत की गाड़ी हिचकोले खाती दिखी तो उनकी कार्यशैली पर सवाल उठने लगे. और तरह-तरह की बातें छनकर सामने आने लगी.
हार ने डाला डेरा तो तैयार हुआ सवालों का घेरा
बवालों के इस प्रक्रिया की शुरुआत भारत के ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने से शुरू हुई थी. जिसमें आग में घी वाला और काम किया बांग्लादेश से T20 सीरीज में मिली हार ने. भारत जहां ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश बना था. वहीं पहली बार ऐसा हुआ था जब बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को किसी भी फॉर्मेट में मैच और सीरीज हराई थी. भारत से हार के बाद लैंगर की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए. ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से उनके मतभेद की खबरें छनकर बाहर सामने आने लगी. तो वहीं बांग्लादेश से सीरीज गंवाने के बाद उनकी कोच की कुर्सी ही खतरे में पड़ती दिखी. उन्हें कोच के पद से हटाने की मांग करने वालों में एडम गिलक्रिस्ट जैसे धुरंधर का भी नाम शामिल था.
2019 WC जीतने में विफल, 2021 T20 WC जीतने में सफल
लैंगर पर चौतरफा हमला और उन पर दबाव बढ़ता देख आखिरकार टीम के कई सीनिर खिलाड़ी उनके समर्थन में उतरे, जिसमें टेस्ट कप्तान टिम पेन, तेज गेंदबाज पैट कमिंस और व्हाइट बॉल के कप्तान एरोन फिंच भी शुमार रहे. जस्टिन लैंगर 22 मई 2018 को ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच बनाए गए थे. उन्होंने डैरेन लेहमन की जगह ये कमान संभाली थी. बतौर कोच ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना सबसे बड़ी सफलता है. इससे पहले उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी.