मीडिया पोस्ट में आम्रपाली किसी फिल्म के गेटअप में दिखीं, फोटो पोस्ट होते ही इसपर आ रहे हैं लगातार कमेंट और लाइक्स
मुंबई: भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे एक ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो गई हैं। इसके बाद से वो लगातार अपने फोटोज या वीडियोज शेयर कर रही हैं। इस बीच एक के बाद एक उनके कई वीडियो रील वायरल हो रहे थे। उनके कई इंस्टाग्राम वीडियोज इस समय खूब पसंद किए जा रहे हैं। अब एक्ट्रेस की एक तस्वीर खूब चर्चा में है, जो कुछ घंटे पहले पोस्ट की है। इसमें वो किसी फिल्म के गेटअप में दिख रही हैं। आम्रपाली पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं । तस्वीर में वो काफी सुंदर दिख रही हैं। इस दौरान उनके एक्सप्रेशन्स इतने प्यारे लग रहे हैं कि फोटो पोस्ट होते ही इसपर लगातार कमेंट और लाइक्स आ रहे हैं। अपनी चहेती एक्ट्रेस के पूछे सवाल के जवाब देने में फैंस कहां पीछे रह सकते हैं।
हाल ही में आम्रपाली ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन रखा था और इस दौरान अपनी लाइफ से जुड़ी कई बाते शेयर की थी। उन्होंने ये भी बताया था कि वो निरहुआ के साथ ही ज्यादा फिल्में करना पसंद क्यों करती हैं। आम्रपाली को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने 2014 में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो लगातार सफलता की ओर बढ़ती चली गईं। निरहुआ के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा था कि ‘मेरा मानना है कि दिनेश लाल यादव भोजपुरी के सबसे अच्छे एक्टर हैं।
वो जमीन से जुड़े हैं। उनके साथ काम करना मुझे अच्छा लगता है। दूसरी बात अब हम दोनों के बीच काफी अच्छी अंडरस्टेंडिंग है।’ हम दोनों को स्क्रीप्ट पढ़ने के बाद पता होता है कि वो कैसे और क्या बोलने वाले हैं। इसलिए, हम दोनों के बीच कंफर्ट जोन ज्यादा है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने एक साथ 30 से ज्यादा फिल्में की हैं। दोनों की कुछ भोजपुरी फिल्म्स अभी पाइपलाइन में हैं। खबरों की मानें तो इन दिनों दोनों आने वाली फिल्म अयोध्या की शूटिंग कर रहे हैं।