टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

IPL-9 : गुजरात लायंस ने मुंबई को 6 विकेट से हराया

raina_2016521_223015_21_05_2016कानपुर। सुरेश रैना (58), ब्रेंडन मॅक्‍कुलम (48) और ड्वेन स्मिथ (नाबाद 37 रन) की शानदार पारियों की बदौलत गुजरात लायंस ने आईपीएल-9 के प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई कर लिया है।

गुजरात लायंस ने आईपीएल-9 में शनिवार को मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात की टीम 14 मैचों में 18 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। 13 मैचों में 16 अंक के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने भी प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई कर लया है। मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में 14 अंक के साथ छठे स्‍थान पर रही।

गुजरात के कप्‍तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 13 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

173 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही। विनय कुमार ने एरोन फिंच को खाता खोलने का मौका नहीं दिया और एलबीडब्‍ल्‍यू कर दिया। पहला विकेट शून्‍य पर गिरने के बाद ब्रेंडन मॅक्‍कुलम (48) ने रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। हरभजन ने मॅक्‍कुलम को क्‍लीन बोल्‍ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। दिनेश कार्तिक (3) को विनय कुमार ने विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया।

इस बीच रैना ने 36 गेंदों में 8 चौके व दो छक्‍कों की मदद से 56 रन बनाए। उन्‍हें बुमराह ने विकेटकीपर बटलर के हाथों झिलवाकर मुंबई की वापसी करा दी। मगर ड्वेन स्मिथ और रवींद्र जडेजा (नाबाद 21 रन) ने गुजरात को बिना किसी परेशानी के जीत दिलाई।

इससे पहले नितिश राणा (70) और जोस बटलर (33) की दमदार पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए।

रोहित शर्मा (30) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। मगर धवल कुलकर्णी ने उन्‍हें जकाती के हाथों कैच कराकर गुजरात को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ड्वेन स्मिथ ने मार्टिन गप्टिल (7) और कृणाल पांड्या (4) को अपना शिकार बनाया।

45 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद राणा और बटलर ने मुंबई को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। ब्रावो ने अपनी गेंद पर बटलर का शानदार रिटर्न कैच लपका। राणा ने 36 गेंदों में सात चौके व चार छक्‍कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। उन्‍हें ब्रावो ने कुलकर्णी के हाथों कैच कराया।

इसके बाद किरोन पोलार्ड (9) को कुलकर्णी ने स्मिथ के हाथों झिलवा दिया। हरभजन सिंह को प्रवीण कुमार ने रैना के हाथों कैच कराया। गुजरात की तरफ से प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी और ड्वेन स्मिथ ने दो-दो विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button